माता वैष्णो देवी से जालंधर लौटते वक़्त हुआ हादसा…3 की मौत, 1 गंभीर घायल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब के जालंधर से अज दिल दहला देने वाली खबर सामने आईं है। जालंधर के टांडा के पास एक कार के दुर्घटना ग्रस्त हो जाने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक की हालत काफ़ी गंभीर बताई जय रही है। दुर्घटनाग्रस्त होने वाला परिवार जालंधर के मशहूर नगीना पंसारी परिवार है। इस हादसे में परिवार के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। नगीना परिवार मां वैष्णो देवी से माथा टेक कर वापस जालंधर लौट रहा था कि यह घटना हो गईं।
दुर्घटना में नगीना पंसारी का बेटा कनव अग्रवाल गंभीर घायल हुआ है जबकि कनव की पत्नी महक, बेटी वृंदा व मां रेनू की मौत हो गईं है। जानकारी के मुताबिक नगीना पंसारी परिवार से कनव अग्रवाल वासी ग्रेटर कैलाश बीते दिन अपनी पत्नी महक, बेटी वृंदा व मां रेनू के साथ मां वैष्णो देवी के दर्शनों को गए थे। आज सुबह वे वापस लौट रहे थे कि टांडा उड़मुड़ के निकट गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाईडर से जा टकराई। कनव को गंभीर हालात में जालंधर के अस्पताल में दाखिल करवाया गया है, जहाँ उनका ईलाज चल रहा है।