एनआईए ने पंजाब के 2 प्रसिद्ध गायकों कंवर ग्रेवाल व रंजीत बावा के आवास पर दी दबिश
टाकिंग पंजाब
मोहाली। गायकों व गैंगस्टरों के आपसी लिंक को उजागर करने के उद्देश्य से एनआईए लगातार कार्रवाई कर रही है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद से एनआईए गायकों व गैंगस्टरों के आपसी लिंक को तलाशने में सक्रिय है। मूसेवाल की हत्या के बाद सबसे पहले पंजाब की गायक अफसाना खान को एनआईए ने पूछताछ के लिए बुलाया था। उन पर आरोप था कि अफसाना खान गैंगस्टरों के बंबीहा ग्रुप को प्रमोट करती है। अफसाना खान से भी गायकों व गैंगस्टरों के संबंध बारे पूछताछ हो चुकी है। इसी लड़ी के तहत नेशनल इन्वेस्टीगेशन टीम ने सोमवार सुबह होते ही पंजाब के 2 प्रसिद्ध गायकों के आवास पर दबिश दे डाली। सूत्रों की माने तो एनआईए की टीम गायकों व गैंगस्टरों के आपसी लिंक की जांच कर रही है। एनआईए की टीम ने सूफी गायक कंवर ग्रेवाल के सेक्टर 104 स्थित ताज टावर्स पर दबिश दी व पूरे टावर को ही सील कर दिया। ताज टावर में स्थित कंवर ग्रेवाल के घर से किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं आने दिया गया। एनआईए के टीम ने बटाला में रहने वाले लोक गायक रंजीत बावा के आवास पर भी दबिश दी है। सूत्रों की माने तो इन दोनों गायकों के अलावा कुछ और गायकों के यहां भी छापामारी की जा सकती है। हालांकि इसकी अभी पुख्ता जानकारी तो नहीं है, लेकिन इस रेड के बाद गायकों के माथे पर चिंता की लकीरें खिच आई हैं। एनआईए की टीम कंवर ग्रेवाल से पूछताछ कर रही है। बता दें कि कंवर ग्रेवाल ने किसान आंदोलन में सक्रिय भूमिका निभाई थी व किसान आंदोलन को प्रमोट करने के लिए कई गीत भी गाए थे।