आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग में बोले आप सुप्रिमों अरविंद केजरीवाल 

आज की ताजा खबर पॉलिटिक्स

कहा, आम आदमी पार्टी को भगवान ने देश सुधारने के लिए बनाया है व हमारा विजन पार्टी नहीं, देश है।

बोले, ईमानदारी से काम करो तो पीछे लगा देते हैं ईडी व सीबीआई.. भाजपा ने देश की हालत इतनी खराब कर दी कि पिछले 5 से 7 साल में 12.5 लाख लोग छोड़ चुके हैं भारत

टाकिंग पंजाब

नईं दिल्ली। हमारा विजन पार्टी नहीं, देश है। हमारी विचारधारा के तीन स्तंभ हैं। पहला स्तंभ कट्टर देशभक्ति है। इसमें देश पहले व परिवार बाद में आता है। हमारा दूसरा स्तंभ है कट्टर ईमानदारी व तीसरा स्तंभ इंसानियत है। इन बातों का प्रग्टावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया। वह रविवार को हुई आम आदमी पार्टी की नेशनल काउंसलिंग मीटिंग को संबोधित कर रहे थे। ​इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी को भगवान ने देश सुधारने के लिए बनाया है।   हमारा विजन पार्टी नहीं, देश है। उन्होंने दावा किया कि 2027 में गुजरात में उनकी सरकार ही बनेगी। इस दौरान केजरीवाल खुद की पीठ थपथपाते हुए दिखे। उन्होंने कहा कि आप इकलौती पार्टी है, जो 10 सालों में नेशनल पार्टी बन गई है। इस मीटिंग में केजरीवाल ने केंद्र सरकार पर भी कईँ निशाने साधे। उन्होंने कहा कि चीन लगातार आंखें दिखा रहा है व भारत ने 2020-21 में 5.25 लाख करोड़ रुपए का सामान चीन से खरीदा। चीन ने और आंख दिखाई तो भाजपा सरकार ने अगले साल 7.5 लाख करोड़ रुपए का सामान खरीद डाला।   इसके अलावा केजरीवाल ने कहा कि यह सरकार किसी को काम करने नहीं देती है। अगर कोई ईमानदारी से काम करता है तो उसके पीछे ईडी व सीबीआई लगा देती है। भाजपा ने देश के लोगों की हालत इतनी खराब कर दी कि बड़े-बड़े उद्योगपति देश छोड़कर जा रहे हैं। पिछले 5 से 7 साल में 12.5 लाख लोग भारत छोड़कर जा चुके हैं।    केजरीवाल ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि देश के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले व जनता को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलें। दिल्ली में हमारी सरकार ने सरकारी अस्पताल व स्कूल संभाले हैं, जिसे देश भर में करना है। मैं इस देश से गरीबी ही दूर करना नहीं चाहता, बल्कि मैं इस देश के हर आदमी को अमीर बनाना चाहता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *