शिंदे व बीजेपी को 164 तो उद्धव ठाकरे सरकार को मिले 99 मत
टाकिंग पंजाब
मुंबई। महाराष्ट्र में शिव सेना अध्यक्ष उदव ठाकरे की मुसीबते कम नहीं हो रही है। उदव ठाकरे विधानसभा में भी बहुमत हासिल नहीं कर पाए है व एकनाथ शिंदे व भाजपा सरकार ने विधानसभा में बहुमत साबित कर दिया है। विधानसभा में जहाँ शिंदे सरकार के समर्थन में 164 वोट पड़े वहीं विरोध में मात्र 99 वोट ही पड़े। सबसे बड़ी बात यह हुई कि फ्लोर टेस्ट से पहले भी उद्धव गुट के 2 और विधायक शिंदे खेमे में शामिल हो गए।
कलमनुरी से शिवसेना विधायक संतोष बांगड़ ने शिंदे सरकार को समर्थन दे दिया। बाँगर कल तक शिवसेना के उद्धव ठाकरे खेमे में थे और आज विधानसभा में बहुमत परीक्षण के दौरान एकनाथ शिंदे खेमे में चले गए। लोहा से शिवसेना विधायक श्यामसुंदर शिंदे विश्वास मत से ठीक पहले एकनाथ शिंदे गुट में शामिल हो गए। इस सारे घटनाक्रम के बाद शिंदे कि ताकत और बढ़ गई है शिंदे गुट में शिव सेना विधायक की संख्या 40 तक पहुंच गईं है। अब शिव सेना प्रमुख के सामने मुख्यमंत्री की कुर्सी शिंदे से बचाना मुश्किल हो गया है।