चौधरी का आप सरकार पर हमला, कहा- नई सरकार के आने के बाद सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिल रही तनख्वाह
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शहर में बढ़ रही डेंगू बीमारी को लेकर मेंबर पार्लिमेंट संतोख सिंह चौधरी ने सिविल अस्पताल का दौरा कर डेंगू वार्ड चेक किए। इस दौरान संतोख सिंह चौधरी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि इस बार जो नई सरकार आई है उनके आने के बाद सरकारी कर्मचारियों को तनख्वाह नहीं मिल रही जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। उन्होनें आगे कहा कि पहले भी मैं स्टाफ संबंधी आवाज उठाता रहा हूं अब भी मैं सरकार को इसके बारे में अवगत करवाऊंगा।
इस बारे में सिविल सर्जन ने कहा कि 1 जुलाई से जालंधर के काफी एरिया में मैनें खुद जाकर चेकिंग की है। जिसमे लोगो को डेंगु के बारे में अवगत करवाया है व कई इलाकों में लोग भी जागरूक है।
उन्होनें आगे कहा कि इस साल हमारे पास करीब 400 सेम्पल आए थे, जिसमें 40 लोगो को डेंगू निकला था जो कि अब बिल्कुल ठीक है।
जब भी लोगो को लगे कि उनको बुखार लग रहा है। तो वह तुरंत नजदीकी डॉक्टर के पास जाए व अपना चेकअप करवाये।
डेंगू से सावधानी को लेकर सिविल सर्जन ने कहा कि लोगो को पूरी बाजू की शर्ट पहननी चाहिए व अपने आस पास कही भी पानी का ठहराव न रहने दे। इसमें नगर निगम की टीमें भी हमारा सहयोग कर रही है व हर जगह फॉगिंग करवा रही है। इससे हर इलाके में लोग इसको लेकर काफी सुरक्षित रहेंगे।