प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने की छात्राओं के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के योग्यात्मक दिशा-निर्देशन अधीन फाइन आर्टस विभाग की ओर से वार्षिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीन यूथ वैलफेयर नवरूप, डीन अकैडेमिक डॉ. सीमा मरवाहा व आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर डॉ. आशमीन कौर ने किया। प्रर्दशनी का शीर्षक एक्रायलिक ऑन कैनवेस एकविलक्षण विषय रहा। जिसमें फाइन आर्टस विभाग की छात्राओं ने अपनी अद्भुत प्रतिभा का परिचय दिया। सुजाता भारती ने अपनी पेंटिंग होल्ड शीर्षक के अन्तर्गत प्रस्तुत की जिसमें हमारे जीवन पर तकनीकीकरण के परिणामों का विचारात्मक विवरण प्रस्तुत किया गया था।
मुस्कान कौर ने चेहरे की विभिन्न आकृतियों को विलक्षण ढंग से प्रस्तुत किया। वृष्टि गिल ने जीवन की छोटी-छोटी चीजों को सफर पेंटिंग के अन्तर्गत प्रस्तुत किया। पारुल व मनप्रीत ने ब्लूमिंग व वुमैनलेबर के अन्तर्गत महिला जीवन के विभिन्न पक्षों को प्रस्तुत किया। कनिष्का ने आत्मीयता शीर्षक से मानव की दिव्यता से सम्बन्ध को प्रस्तुत किया। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को अपना शुभाशीष दिया व उनके इस उत्साह एवं प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि कला प्रदर्शनी सदैव जीवन से हमारा साक्षात्कार करवाती है। सम्पूर्ण प्रदर्शनी ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया व प्रशंसा प्राप्त की जो निश्चय ही छात्राओं के प्रोत्साहन हेतु सहायक रही। इस अवसर पर डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ.शैलेन्द्र कुमार व जतिंदर एम थोराट भी उपस्थित रहे।