सेंट सोल्जर में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी की डिग्री के लिए दाखिले शुरू

आज की ताजा खबर शिक्षा

फिजियोथेरेपी की तरफ बढ़ रहा है लोगों का रुझान

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आज के दौर में खाने-पीने के चीजों में चल रही मिलावट के कारण लोग सेहत की परेशानियाँ, हड्डियों में कमजोरी व अन्य समस्याओं के शिकार हो रहे हैं जिसके ईलाज के लिए लोगों का रुझान एलोपैथी को छोड़ फिजियोथेरेपी की तरफ हो रहा हैं जिसमें कसरत से लोगों की बिमारियों को ठीक किया जाता है। फिजियोथेरेपी में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक छात्रों के लिए अच्छी खबर है कि सेंट सोल्जर डिग्री कॉलेज, सेंट सोल्जर मुख्य कैंपस में बैचलर ऑफ़ फिजियोथेरेपी की डिग्री करवाई जा रही है जिसके दाखिले शुरू हो चुके हैं।

 

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि फिजियोथेरेपी कोर्स के साथ साथ लोगों के ईलाज के लिए भिन्न-भिन्न जगहों पर फिजियोथेरेपी कैंप भी लगाए जाते हैं जिसमें छात्र लोगों को कसरत करवा उनका ईलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि कोर्स के पूरा होने पर छात्रों की नामी हॉस्पिटल्स में प्लेसमेंट भी हो रही है। इसके अतिरिक्त मेघावी व आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मास्टर राजकँवर चोपड़ा 1 करोड़ स्कालरशिप का प्रावधान है। कॉलेज डायरेक्टर प्रो.वीणा दादा ने कहा कि इस कोर्स के लिए दाखिले शुरू हो चुके हैं व छात्रों से भरपूर रिस्पांस मिल रहा है। उन्होंने फिजियोथेरेपी में अपना कैरियर बनाना चाहते छात्रों को जल्द अपना दाखिला करवाने के लिए कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *