चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी और स्कूल निदेशक शैली बौरी ने विजेताओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गत दिनों बटाला में 17वीं इंडो-नेपाल कराटे चैंपियनशिप में आयोजित की गई, जहां इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, लोहारां तथा केंट जंडियाला रोड के छात्रों ने अपने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया। लोहारां से अभिजीत सिंह और सुखमनी ने अपने-अपने वर्ग में उत्कृष्ट कौशल और तकनीक का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक जीते, जबकि भाविका बब्बर और एंजल चहल ने अपने प्रभावशाली कराटे कौशल और खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए रजत पदक जीते। केंट जंडियाला रोड के छात्र प्रथम सुद ने स्वर्ण तथा जयेश ने रजत पदक प्राप्त किया। छात्रों ने नवांशहर में आयोजित तीसरी अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में भी शानदार प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में 4 देशों – भारत, भूटान, श्रीलंका और नेपाल के शीर्ष कराटे खिलाड़ियों ने भाग लिया। अभिजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता, जबकि एंजल चहल ने रजत पदक हासिल किया। हितेन गिल, सुखमनी कौर और भाविका बब्बर ने कांस्य पदक जीते। कैंट जंडियाला रोड के जयेश ने स्वर्ण तथा प्रथम सूद में कांस्य पदक प्राप्त किया। विद्यार्थियों की इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर इनोसैंटहार्ट्स के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी और स्कूल निदेशक शैली बौरी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए हार्दिक बधाई दी। इस अवसर पर प्रिंसिपल शालू सहगल तथा सोनाली मनोचा एवं एचओडी स्पोर्ट्स जगजीत सिंह ने विजेताओं को उनकी सफलता पर बधाई दी और प्रोत्साहित किया।