वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की बच्चों को चाईना डोर का इस्तेमाल न करने की अपील
टाकिंग पंजाब
जालंधर। दिन-प्रतिदिन चाईना डोर से बढ़ रहे खतरे को रोकने का संदेश देते हुए सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा के छात्रों द्वारा रैली का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों सारिका, जश्न, माही, दलजीत, प्रभजोत, श्रेया, हर्षप्रीत, मेंडले, सुखप्रीत, सिमरन, परी, महकदीप, ऋषिता, जसमीन, अभिनव, हर्ष, दिवांश, शेरी आदि ने इस रैली में भाग लिया। छात्रों ने “चाईना डोर इस डेंजरस”, “काईट फ्लाइंग विद चाईना डोर इस रिस्की”, “सेव बर्ड फ्रॉम चाईना डोर”, “जान लेवा व घातक चाईना डोर” आदि के पोस्टर्ज़ बना लोगों को जागरूक किया। छात्रों ने चाईना डोर से पक्षी, मानवीय जीवन को बड़ा खतरा बताया और सरकार को चाईना डोर पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया। रैली के दौरान छात्रों ने बसंत ऋतु में पतंग उड़ाने के लिए साधारण डोर का इस्तेमाल करने का संदेश दिया। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी को चाईना डोर का विरोध करने और अपने बच्चों को चाईना डोर का इस्तेमाल न करने देने की अपील की।