चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने वीरों की शहादत व बहादुरी को किया नमन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप के स्कूलों व कॉलेजों, कपूरथला रोड़, मॉडल हाउस, लद्देवाली, खांबरा आदि शाखाओं के डायरेक्टर्स व प्रधानाध्यापकों के नेतृत्व में वीर बाल दिवस के उपलक्ष पर गुरु गोबिंद सिंह जी के चार साहिबज़ादों की शहादत पर उनको श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान छात्रों ने शब्द-कीर्तन कर साहिबज़ादों की शहादत को नमन किया।
छात्रों ने साहिबज़ादों के पोस्टर्स बना कर व उनकी बहादुरी ओर साहस के किस्सों को बाकी छात्रों को सुनाया। पाठ, कीर्तन के बाद सभी स्कूल के छात्रों में प्रशाद बांटा गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा एवं वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों को उन वीरों की शहादत और बहादुरी को नमन करने के साथ साथ उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया।