एचएमवी हास्टल में मनाई गई धीयां दी लोहड़ी

शिक्षा

इस अवसर पर रेजिडेंट स्कालर्स ने गिद्दा व भांगड़ा प्रस्तुत करके सभी का मनमोह लिया

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय, जालंधर की ओर से प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के कुशल दिशा-निर्देश में हॉस्टल में धीयां दी लोहड़ी मनाई गई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने हॉस्टल के सभी सदस्यों को लोहड़ी पर्व की बधाई दी। उन्होंने परिवार में लड़कियों के महत्व और लोहड़ी महोत्सव के बारे में अपने विचार सांझे किए। इस अवसर पर रेजिडेंट स्कालर्स ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया, जिसकी प्राचार्या डॉ. सरीन ने बहुत प्रशंसा की।       उन्होंने इस आकर्षक कार्यक्रम के लिए कोआर्डिनेटर रेजिडेंट स्कालर्स डॉ. मीनू तलवाड़ व उनकी टीम को बधाई दी। डॉ. मीनू तलवाड़ ने प्राचार्या डॉ. सरीन का धन्यवाद किया कि वह हमेशा सभी त्योहार मिलजुल कर मनाने के लिए प्रेरित करती हैं। रेजिडेंट स्कालर्स ने गिद्दा और भांगड़ा प्रस्तुत करके सभी का मन मोह लिया। अंत में सभी नॉन टीचिंग सदस्यों एवं विद्यार्थियों को मूंगफली, रेवड़ी एवं मिठाइयां वितरित की गईं। इस अवसर पर डॉ. सुखजीत कौर, अमनदीप कौर, जसबीर कौर व ज्योति भी उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *