हम सब स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा ज्योति जी के पदचिह्नों व आदर्शों पर अनवरत चलने का प्रयास करते रहेंगे- प्रधानाचार्या प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिक्षा के क्षेत्र में बड़े-बड़े मुकाम हासिल करने वाली श्रीमती कृष्णा ज्योति जी परिश्रम, अनुशासन तथा समर्पण की मिसाल थी। उनकी पुण्यतिथि पर डॉ. विदुर ज्योति, चेयरमैन ट्रस्ट, डॉ. सुविक्रम ज्योति मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी व जनरल सेक्रेटरी, ट्रस्ट के मार्गदर्शन में प्रवीण सैली प्रधानाचार्या, रमनदीप उप-प्रधानाचार्या, ममता अरोड़ा सहायक उप-प्रधानाचार्या, अध्यापकों, विद्यार्थियों व कर्मचारियों ने उनको भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार से आलोकित शिव ज्योति पब्लिक स्कूल की पैटर्न, शिव देवी गर्ल्ज़ हाई स्कूल की संस्थापिका व महान शिक्षाविद स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा ज्योति परिश्रम, अनुशासन व समर्पण की मिसाल थीं। शिक्षा के क्षेत्र में वे एक आदर्श शिक्षाविद के रूप में जानी जाती थीं। उन्होंने नारी-शिक्षा को सशक्त करने के लिए अपना जीवन समर्पित किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने उनकी पुण्य स्मृति में नतमस्तक होते हुए कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अपनी कर्मठता, आदर्शों एवं शिक्षाओं के माध्यम से स्वर्गीय श्रीमती कृष्णा ज्योति जी सदैव हम सबके हृदय में रहेंगी। हम सब उनके पदचिह्नों तथा आदर्शों पर अनवरत चलने का प्रयास करते रहेंगे।