चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी भारतीय सेना दिवस की बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, में भारतीय सेना दिवस देश प्रेम के साथ मनाया गया। जिसमें स्कूल के एनसीसी कमांडर ने सभी कैडेटों का मोराल बढ़ाए रखने एवं जोश बढ़ाए रखने के लिए सभी कैडेटों से विभिन्न प्रकार की गतिविधियां करवाई जैसे स्कार्ड ड्रिल, कदमताल, गार्ड ड्रिल, और मुख्य रूप से एनसीसी के मोटो एकता और अनुशासन पर चलने का निश्चय किया।
सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल, गढ़शंकर के डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल व अन्य स्टाफ मेंबर्स ने बच्चों के साथ मिल कर भारतीय सेना दिवस मनाया और उनको देश भक्ति के प्रति और जागरूक किया। इस अवसर पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने स्कूल के कैडेटों को भारतीय सेना दिवस की बधाई देते हुए उनकी सराहना करते हुए कहा की उनको ऐसी गतिविधियों में हिस्सा चाहिए है, जिससे उनका मनोबल बढ़े।