प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन व एचएमवी परिवार ने हरमिलन को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की छात्रा हरमिलन बैंस ने चीन में आयोजित हो रही एशियन गेम्स में 1500 मीटर प्रतिस्पर्धा में सिल्वर मैडल जीतकर कालेज का नाम रोशन किया है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि हरमिलन बैंस कालेज में एमए इंग्लिश प्रथम वर्ष की छात्रा है। उसकी इस उपलब्धि से न केवल कालेज बल्कि पूरा एचएमवी परिवार गद्गद् है। प्रतिस्पर्धा पूरी करने में उसने 4 : 12 : 74 का समय लिया। उन्होंने उसके कोच सुनील कम्बोज को भी बधाई दी। डीएवी प्रबन्धकत्र्री समिति के प्रधान पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी ने भी हरमिलन को बधाई दी तथा अगली दौड़ के लिए शुभकामनाएं दी। एचएमवी परिवार उसकी इस सफलता से बहुत खुश व गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इस अवसर पर स्पोट्र्स विभाग की फैकल्टी डॉ. नवनीत, रमनदीप कौर व प्रगति भी उपस्थित थे।