नई दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में लंबी पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को आज गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली शराब घोटाला मामले में यह 13वीं गिरफ्तारी है। इस गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया है। केंद्रीय जांच एजेंसी के इस एक्शन पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इस गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताया है। इन नेताओं ने केंद्र की सरकार और पीएम मोदी पर हमला बोला है। आप के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि इस मामले में एक रुपये का भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, राघव चड्ढा, सौरभ भारद्वाज, गोपाल राय, आतिशी मार्लेना समेत अन्य कई नेताओं ने संजय सिंह की गिरफ्तार को लेकर बीजेपी नेताओं पर निशाना साधा है। इन नेताओं ने केंद्र सरकार के कामकाज पर सवाल उठाते हुए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की है। अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा है कि ‘संजय सिंह की गिरफ़्तारी बिलकुल ग़ैर क़ानूनी है। उन्होंने कहा कि यह मोदी जी की बौखलाहट दर्शाता है। चुनाव तक यह कई और विपक्षी नेताओं को गिरफ़्तार करेंगे। संजय सिंह की गिरफ्तारी पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि केंद्र सरकार विपक्ष के नेताओं को परेशान कर रही है। तेजस्वी यादव ने कहा कि विपक्ष मजबूत है, जिसके चलते केंद्र की नीयत ठीक नहीं है। ऐसे ही एक मामले में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को समन भेजा गया है। उधर जेडीयू नेता के.सी त्यागी ने कहा कि बीते कई दिनों से संजय सिंह केंद्र सरकार को घेर रहे थे। इसलिए उनको अरेस्ट किया गया है। मैं उनकी गिरफ्तारी की निंदा करता हूं। सरकार विपक्ष की आवाज दबाने का प्रयास कर रही है। आप नेता राघव चढ्ढा ने कहा कि ये गिरफ्तारी राजनीति से प्रेरित कार्रवाई है। आप नेताओं ने कहा कि इस गिरफ्तारी के जरिए विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश हो रही है। केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ आवाज उठाने वालों को जेल हो रही है। इसे लेकर बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि इस घोटले की आंच अभी अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगी। वहीं बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि इस मामले को लेकर संजय सिंह को पैसा दिया गया था। सिरसा ने कहा कि मामले के आरोपी दिनेश अरोड़ा के साथ उनकी नजदीकी और सबूतों के तहत ये कार्यवाई हुई है। बीजेपी नेता राजेंद्र सिंह राठौड़ ने भी कहा कि करप्शन हुआ है तो कार्यवाही जरूर होगी। वहीं दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा,लिए. कि पैसे खाए हैं तो सच्चाई सामने आएगी ही। संजय सिंह, अरविंद केजरीवाल जितना भी शोर मचा लें, आज संजय सिंह की गिरफ़्तारी से पता चल गया कि सच्चाई छुप नहीं सकती। संजय सिंह ने पहले दिन से शराब घोटाले में पैसे खाए थे।, जिसके कारण यह दिन तो उन्हें देखना ही था। उन्होंने कहा कि संजय सिंह के बाद अरविंद केजरीवाल अब देखिए क्या होता है। उधर संजय सिंह के पिता ने कहा कि केंद्र सरकार का यह प्रयास गलत है। संजय सिंह की मां ने कहाकि मेरा बेटा निर्दोष है। इतना ईमानदार लड़का मैंने और कहीं नहीं देखा। मैं उसे आशीर्वाद देती हूं कि वो जल्द से घर आ जाए, क्योंकि किसी को झूठा आरोप लगाकर नहीं फंसाना चाहिए। उधर गिरफ्तारी के बाद संजय सिंह ने कहा कि मरना मंजूर है लेकिन डरना मंजूर नहीं है। यह कार्यवाई बीजेपी की हार का संकेत है। आज ईडी ने मेरे घर और दफ्तर पर छापेमारी की व उसके बाद मुझे गिफ्तार किया। यह सब केंद्र सरकार की निराशा को दिखाता है। मेरे घर से ईडी के अफसरों को कुछ नहीं मिला है।
शराब घोटाला मामले में संजय सिंह की गिरफ्तारी पर भड़की आप, विपक्षी नेताओं ने दिए ऐसे रिएक्शन
बीजेपी नेता मनोज तिवारी बोले.. अरविंद केजरीवाल तक पहुंचेगी इस घोटले की आंच
टाकिंग पंजाब