जालंधर। महानगर जालंधर की कालिया कालोनी में रविवार को गोलियां चलने की खबर आ रही हैं। हालांकि बताया जा रहा है कि यह गोलियां किसी पर नहीं, बल्कि हवा में चलाई गईं हैं। यह भी पता चला है कि इस इलाके के रहने वाले प्रिंस नामक युवक को डराने को लिए यह गोलियां चलाई गई हैं। गोलिया चलाने वाले की पहचान होशियारपुर से आए जस्सा के रूप में हो रही है।
जस्सा ने जालंधर की कालिया कालोनी स्थित रहते प्रिंस के घर के बाहर हवाई फायरिंग कर दी, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। गोलियां चलने की सूचना मिलत ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। आगे की जांच के बाद ही अब पता चल सकेगा कि आखिर मामला क्या था, जिसके चलते होशियारपुर से आकर एक व्यक्ति ने गोलियां चला दीं।