वार्ड इंचार्ज 69 बब्बू सिढ़ाना व वार्ड क़ी टीम ने जानी लोगो क़ी समस्याएं…
टॉकिंग पंजाब
जालंधर। सोढल फाटक से नीला महल शिव मंदिर तक रोड बन रही है। उसका अचानक निरकशन किया और क्वालिटी चेक करवाई गई।दिनेश ढल्ल (हल्का , इंचार्ज आम आदमी पार्टी जालंधर नार्थ ने इस दौरान सड़क बनाने की जाँच की व अधिकारियो को बड़िया मटिरियल से सड़क का निर्माण करने की बात कही।
इस दौरान मोहल्ला निवासियों ने भी दिनेश ढल्ल से अपनी समस्याओ के लिए बात की। दिनेश ढल्ल ने लोगो को विश्वास दिलाया कि उनको कोई समस्या पेश नहीं आने दी जाएगी। इस दौरान उनके साथ मे वार्ड नं 69 के इंचार्ज बब्बू सिढ़ाना और पूरे वार्ड नं 69 के आम आदमी पार्टी के टीम और इलाका वासी मौजूद थे।