प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की फाइन आटर्स विभाग की छात्राओं की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के फाइन आर्ट्स विभाग की ओर से आर्ट एग्जीबीशन कला कक्ष का आयोजन किया गया। इस एग्जीबीशन में 40 से अधिक छात्राओं ने अपनी खूबसूरत पेंटिग्स प्रदर्शित की जिनकी थीम महाभारत, हिंदू देवी-देवताओं, सिख गुरु, महिला सशक्तिकरण पर आधारित थी। अन्य कालेजों के अध्यापकों व विद्यार्थियों ने भी कला कक्ष का दौरा किया। इस एग्जीबीशन का उद्घाटन प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन द्वारा किया गया। उन्होंने फाइन आटर्स विभाग की छात्राओं की कला की प्रशंसा की। इस अवसर पर डॉ. सीमा मरवाहा, नवरूप, डॉ. रमनीता सैनी शारदा, डॉ. नीरू भारती शर्मा, डॉ. शैलेन्द्र कुमार, चाहत, टविंकल, मनप्रीत भी उपस्थित थे।