खेल मंत्री ने डीबीए सचिव रितिन खन्ना को दी स्टेडियम के विकास के लिए बधाई, खिलाड़ियों से की बातचीत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। अपनी जालंधर फेरी के दौरान केंद्रीय खेल, युवा मामले व सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम का दौरा किया। इस दौरान मंत्री अनुराग ठाकुर ने डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव रितिन खन्ना के साथ लगभग एक घंटा स्टेडियम में बिताया व खिलाड़ियों से बातचीत भी की। अनुराग ठाकुर ने स्टेडियम को देख प्रसन्नता व्यक्त की व डीबीए की पूरी अंतरिम समिति को स्टेडियम के विकास के लिए प्रयास करने के लिए बधाई दी। मंत्री ने कहा कि स्टेडियम की मेरी अगली यात्रा के दौरान, मैं बैडमिंटन किट के साथ आऊंगा व खिलाड़ियों के साथ फिर से खेलूंगा। उन्होंने कहा कि युवाओं के जीवन को सकारात्मक तरीके से आकार देने में खेल बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मुझे बेहद खुशी है कि अंतरिम समिति ने खेल को बढ़ावा देने के लिए इतने उपाय किए हैं। अंतरिम समिति की ओर से सचिव रितिन खन्ना ने ठाकुर को स्टेडियम में शिष्टाचार भेंट करने व खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए धन्यवाद दिया। इस दौरे की तस्वीरें अनुराग ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया अकाऊंट पर भी शेयर कीं।