एलपीयू द्वारा अपने हजारों डिस्टेंस व ऑनलाइन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन प्रोग्राम का आयोजन

शिक्षा

भारत के विभिन्न हिस्सों व कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात जैसे देशों से छात्रों ने लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (एलपीयू) ने अपनी एक अनूठी पहल के तहत अपने नए नामांकित डिस्टेंस और ऑनलाइन एजुकेशन विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन इंडक्शन प्रोग्राम आयोजित किया। इंडक्शन प्रोग्राम, जिसे यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीम किया गया में, मैनेजमेंट, कंप्यूटर एप्लीकेशन, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, आर्ट्स और लाइब्रेरी एंडइनफार्मेशन साइंस सहित विभिन्न विषयों के कई हजारों विद्यार्थियों ने भाग लिया।         भारत के विभिन्न हिस्सों तथा कनाडा, न्यूजीलैंड, दक्षिण कोरिया, संयुक्त अरब अमीरात और नीदरलैंड जैसे देशों से विविध पृष्ठभूमि और प्रोफाइल वाले ऑनलाइन मोड के शिक्षार्थियों ने इस वर्चुअल इंडक्शन प्रोग्राम में भाग लिया। यह कार्यक्रम दूरस्थ शिक्षा कार्यक्रमों का अनुसरण करने वाले कामकाजी पेशेवरों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित हुआ, जिन्हेंकैंपस में फिजिकल इंडक्शन कार्यक्रम में भाग लेने में कठिनाई का सामना करना पड़ता था।          इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के डिस्टेंस और ऑनलाइन लर्निंग स्टडी मोड की प्रणालियों और प्रक्रियाओं के बारे में बताया गया। इस संबंध में विश्वविद्यालय परिसर, दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा केंद्र, शिक्षण प्रबंधनप्रणाली,  मूल्यांकन प्रणाली और विद्यार्थियों की सहायता सेवाओं पर विभिन्न इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किए गए। इस द्वारा विद्यार्थियों को एलपीयू के सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ सीधे बातचीत करके अपनी विभिन्न शंकाओं को दूर करने का अवसर भी मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *