किसानी प्रर्दशन देख बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो मैसेज किया जारी..कहा, बच्चे गलती करते हैं, आप न करो।
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। देश के नामी रेसलर्स व भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के बीच का मामला ज्यादा ही तूल लेता दिख रहा है। रेसलर्स के हक में भारी संख्या में किसान जंतर मंतर पर पहुंचने शुरू हो गए हैं, जहां पर रेसलर्स का धरना आज 15वें दिन भी जारी है। मामला इतना बढ़ गया है कि किसानों ने आज जंतर-मंतर पर महापंचायत करने का फैंसला किया है, जिसमें देश भर से खापें पहुंच रही हैं। हालांकि किसानों के इस प्रर्दशन को देखते हुए भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने वीडियो मैसेज जारी किया है। इस मैसेज में उन्होंने कहा है कि खाप के मेरे चाचा-ताऊ, मैं आपको दिल्ली आने से नहीं रोक रहा, लेकिन जिस दिन दिल्ली पुलिस की जांच पूरी होगी और अगर मैं दोषी पाया गया तो मैं आप सब के बीच खुद आउंगा। आप सब जूते मार-मार कर मेरी हत्या कर देना। आपसे से भी विनती है कि आपके गांव से कोई बच्चा, महिला, लड़की कुश्ती खेलती हो तो उनसे 1 मिनट के लिए अकेले में ले जाकर पूछ लेना कि बृजभूषण पर जो आरोप लगे हैं, क्या वो ऐसा ही हैं ? आपसे यही कहना चाहता हूं कि बच्चे गलती करते हैं, आप न करो। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के इस मैसेज का फिलहाल कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। इस मैसेज के वायलर होने के बावजूद किसान जंतर-मंतर पर पहुंच रहे हैं।
जंतर मंतर पर पहुंचने के लिए पंजाब की महिला किसानों ने टिकरी बॉर्डर से दिल्ली में दाखिल होना चाहा तो पुलिस ने उन्हें रोक दिया, लेकिन वह बैरिकेडिंग हटाकर दिल्ली में दाखिल हो गईं हैं। किसानों के भारी संख्या में आने के कारण अब दिल्ली पुलिस ने भी किसानों को दिल्ली में एंट्री की इजाजत दे दी है। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि हम शांतिपूर्वक अपनी महापंचायत करेंगे। अगर पुलिस किसानों को हिरासत में लेकर थाने ले गई तो उसी थाने में महापंचायत होगी। उधर दूसरी तरफ रेसलर बजरंग पूनिया ने जंतर-मंतर पर प्रदर्शन का सपोर्ट करने के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट की है। उन्होंने लिखा- खेल का मैदान फतह किया, अब जंतर-मंतर फतह करके जाएंगे। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा- अगर तू जिंदा है तो जिंदा नजर आना जरूरी है। आपको बता दें कि हरियाणा की खाप पंचायतों की मीटिंग में 65 खाप के सदस्य ने जंतर-मंतर जाने का फैसला किया था। सर्वखाप पंचायत का कहना है कि बृजभूषण शरण सिंह पर संगीन आरोप हैं, इसके बावजूद उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। सरकार बृजभूषण को तुरंत गिरफ्तार करे, नहीं तो खापें कठोर कदम उठाएंगी। रेसलर्स की इस लड़ाई में किसान संगठनों के आ जाने के कारण मामला बिगड़ सकता है. हालांकि भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने किसानों को अपील तो की है कि वह इस मामले को न बढ़ाएं, ेलकिन किसानों पर उनकी इस अपील का असर होता नहीं दिख रहा है। रेसलर्स की यह लड़ाई अगर किसानों की लड़ाई बन गई तो सरकार व बृजभूषण शरण सिंह के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं।