एचएमवी में कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग कैटप्रो के सर्टीफिकेट प्रोग्राम का आयोजन

आज की ताजा खबर शिक्षा

बीकॉम तथा बीवॉक की कुल 52 छात्राओं ने लिया भाग

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट के कामर्स क्लब द्वारा कंप्यूटराइज्ड अकाउटिंग कैटप्रो के 30 घंटे की अवधि के सर्टीफिकेट प्रोग्राम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह प्रोग्राम एचएमवी स्किलड कोर्स हब के अन्तर्गत इंजीनियरो वल्र्ड इंस्टीट्यूशन जालंधर के संयुक्त तत्वावधान में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। राहुल पुरी इस प्रोग्राम के रिसोर्स पर्सन थे।       बीकॉम तथा बीवॉक की कुल 52 छात्राओं ने इसमें भाग लिया। विभागाध्यक्षा मीनू कोहली ने ग्रीन प्लांटर भेंट कर उनका स्वागत किया। कोर्स कोआर्डिनेटर एवं कामर्स क्लब की इंचार्ज बीनू गुप्ता ने बताया कि इस कोर्स को आयोजित करने का उद्देश्य छात्राओं को कंप्यूटराइज्ड अकाउटिंग का अनुभव देना है। राहुल पुरी ने छात्राओं को विभिन्न अकाउटिंग साफ्टवेयर की जानकारी दी तथा कैटप्रो के माध्यम से कंपनी बनाना, बिल बनाना, बैंक एंट्री, स्टॉक हैंडलिंग तथा खर्चों का लेखा-जोखा देखना आदि की जानकारी दी।

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस कोर्स को करने से छात्राएं डिजीटल अकाउटिंग के क्षेत्र में लाभान्वित हुई हैं। डीन यूथ वैलफेयर डॉ. नवरूप कौर ने भी कामर्स विभागाध्यक्षा को बधाई दी। इस अवसर पर डीन स्टूडैंट वैलफेयर व कामर्स क्लब इंचार्ज बीनू गुप्ता, कोर्स इंचार्ज आंचल महाजन व अन्य फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *