मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने की भव्य आयोजन के लिए हॉस्पिटैलिटी विभाग के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के हॉस्पिटेलिटी मैनेजमेंट विभाग ने बड़े उत्साह और उल्लास के साथ त्योहारी सीजन की शुरुआत करते हुए एक भव्य केक मिक्सिंग समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर गो होटल्स के सीईओ जॉयदीप, रमाडा एनकोर के एचआर व ट्रेनिंग मैनेजर रोहित शम्मी, रमाडा एनकोर में एग्ज़िक्युटिव शेफ परमजीत सिंह और लोकप्रिय व्लॉगर अमिता कौरा अतिथि रहे।
केक मिक्सिंग समारोह में सूखे मेवे, वेनिला एसेंस और विभिन्न सामग्रियों का मिश्रण बनाया गया, जो एकजुटता और उत्सव की भावना का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में सीटी ग्रुप के प्रबंध निदेशक डाॅ. मनबीर सिंह, कोर टीम सदस्य तनिका सिंह, डिजिटल मार्केटिंग और ब्रांडिंग के डायरेक्टर डॉ. सुमेश सैनी और हॉस्पिटैलिटी विभाग के प्रिंसिपल देवॉय छाबड़ा व कर्मचारियों ने भी इस गतिविधि में भाग लिया। सीटी ग्रुप के मैनेजिंग डॉयरेक्टर डॉ. मनबीर सिंह ने भव्य आयोजन के लिए हॉस्पिटैलिटी विभाग के प्रयासों की सराहना की। गो होटल्स के सीईओ, जॉयदीप ने उत्सव का हिस्सा बनने पर खुशी व्यक्त की और एकता और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देने के लिए ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के महत्व पर जोर दिया।