15 व 17 साल के दो टीनेजर पर हत्या में शामिल होने का आरोप … दोनों ही किशोरों का पहले भी रहा है आपराधिक इतिहास
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। पश्चिमी देशों की नकल करते करते आज के युवा इस कदर बहक गए हैं कि उन्हें किसी भी बात का डर नहीं रहा है। बाहरी देशो की सभ्यता के रंग में रंग रहे आज के कुछ युवा छोटी छोटी बातों पर गोली मारने से भी नहीं हिचक रहे हैं। ऐसा ही एक वाक्या दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके में हुआ जहां पर एक हुक्का बार में 17 साल के लड़के कुणाल की एक टीनेजर ने सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। इस हत्या का कारण एक आपत्तिजनक वीडियो कहा जा रहा है जो कि कुणाल ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। हैरानी की बात यह है कि पुलिस ने हत्या के आरोप में जिन 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, वह दोनों टीनेजर्स है। पुलिस की माने तो शनिवार को दोपहर सवा तीन बजे कालकाजी थाने में एक पीसीआर कॉल आई कि एक बंद पड़े हुक्का बार में 7-8 टीनेजर्स ने एक युवक को गोली मार दी है। सूचना मिलने पर जब स्थानीय पुलिस गोविंदपुरी एक्सटेंशन अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार में पहुंची तो फ्लोर पर खून फैला हुआ मिला। पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक जांच में पाया गया कि 17 साल के कुणाल के सिर में गोली लगने से उसकी वहीं मौत हो गई थी, उसे मृत ही अस्पताल लाया गया था। अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने उक्त लड़के को मृत घोषित कर दिया।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कुणाल व राहुल ने पकड़े गए टीनेजर में से एक का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इसके बाद से बदला लेने के लिए वह उनकी तलाश कर रहा था। आरोपी टीनेजर को पता चला कि दोनों हुक्का बार में किसी की जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए हैं, जिसके बाद वह उसी समय वहां अपने कुछ दोस्तों के साथ पहुंच गया। वहां पर वीडियो को लेकर कुणाल, राहुल व आरोपी टीनेजर में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी ने कुणाल को सिर में गोली मार दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले 15 व 17 साले के दो टीनेजर को पकड़ा गया है। दोनों ही किशोरों का आपराधिक इतिहास रहा है।