प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग फैशन डिजाइनिंग की बी.वॉक (फैशन टैक्नालोजी) सेमेस्टर-एक की छात्राओं ने ढेरों यूनिवर्सिटी पोजीशन प्राप्त कर कालेज का गौरव बढ़ाया है। कनिष्का ने प्रथम, गायत्री शर्मा ने दूसरी, सिमरनजीत कौर ने तीसरी, जश्नदीप कौर ने चौथी, अमनदीप ने पांचवी, हरप्रीत ने छठी, एस्टा रानी ने आठवीं व इशिका ने नौवीं पोजीशन प्राप्त की। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। इस अवसर पर फैकल्टी सदस्य भी उपस्थित थे।