प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने नईं छात्राओं का किया कालेज में स्वागत
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन में नव सत्र 2024-25 का शुभारंभ हवन यज्ञ द्वारा किया गया। इस अवसर पर संगीत गायन विभाग से डॉ. प्रेम सागर, प्रद्युमन व छात्राओं की ओर से ‘हम को मन की शक्ति देना’ भजन प्रस्तुत कर प्रभु आराधना की गई। नईं छात्राओं का स्वागत करते हुए प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि आज से आप हंसराज महिला महाविद्यालय का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं जो संस्था अपने संस्कारों, मूल्यों एवं नव इनोवेशन, नव इतिहास निर्माण के लिए सदैव विख्यात रही है। आज इस कालेज से जो गुण, संस्कार लेकर आप जाएंगे वही आपके व्यक्तित्व का निर्माण कर आपको उच्चतम भविष्य प्रदान करेंगे। अंत में उन्होंने डीएवी मैनेजिंग कमेटी की ओर से डीएवीसीएमसी अध्यक्ष पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, डायरैक्टर रमन गौड़, लोकल मैनेजिंग कमेटी अध्यक्ष एनके सूद, कॉलेज टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ की ओर से नई छात्राओं का स्वागत किया व उनके उज्ज्वल व सुखद भविष्य की कामना की। अंत में शान्ति पाठ कर सर्वमंगल की कामना की गई। इस अवसर पर मंच संचालन डॉ. अंजना भाटिया द्वारा किया गया।