अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पीले कपड़े पहन मां सरस्वती को भेंट किए फूल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय में विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के नेतृत्व में बसंत पंंचमी का त्योहार मनाया गया। संगीत गायन विभाग की छात्राओं ने विभागाध्यक्ष डॉ. प्रेम सागर के दिशा-निर्देशन में सरस्वती वंदना का गान किया। डॉ. सागर ने कहा कि बसन्त खुशी व खुशहाली का प्रतीक है। डॉ. प्रेम सागर, डॉ. ज्योति गोगिया ने इस अवकर पर भजन व गीत गाए। अध्यापकों व विद्यार्थियों ने पीले कपड़े पहन मां सरस्वती को फूल भेंट किए। मंच संचालन डॉ. ज्योति गोगिया ने किया। कोआर्डिनेटर आईक्यूएसी डॉ. आशमीन कौर ने सभी का धन्यवाद किया। इस अवसर पर स्टाफ सदस्यों व छात्राओं को प्रसाद भी वितरित किया गया।