इनोसेंट हार्ट्स के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत कर मनाया विश्व तंबाकू निषेध दिवस

शिक्षा

तंबाकू’: एक धीमा ज़हर का संदेश देते हुए तंबाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों के प्रति किया जागरूक..

टाकिंग पंजाब

जालंधर। बौरी मेमोरियल एजुकेशनल एंड मेडिकल ट्रस्ट द्वारा संचालित ‘दिशा-एक पहल’ के तहत ‘तंबाकू’: एक धीमा ज़हर’ का संदेश देते हुए इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, नूरपुर रोड,कैंट जंडियाला रोड व कपूरथला रोड) में लिटरेरी क्लब के विद्यार्थियों द्वारा ‘विश्व तंबाकू निषेध दिवस’ मनाया गया। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य छात्रों को तंबाकू सेवन से होने वाली जानलेवा बीमारियों तथा इसके उपयोग से जुड़े खतरों के प्रति जागरूक करना था।         इस अवसर पर कक्षा सातवीं व आठवीं के विद्यार्थियों ने एक नुक्कड़ नाटिका प्रस्तुत की, जिसमें विद्यार्थियों ने तंबाकू सेवन से होने वाली बीमारियों तथा उसके निवारण की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तंबाकू व धूम्रपान जानलेवा है। इसके सेवन से मानसिक स्वास्थ्य के साथ ही शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। संबंधित क्लब के विद्यार्थियों द्वारा तंबाकू सेवन से जागरूक करने के लिए पोस्टर बनाए गए।        जिन पर स्लोगन लिखकर तंबाकू-सेवन से होने वाली खतरनाक बीमारियों जैसे लिवर-कैंसर, फेफड़ों का कैंसर, मुँह का कैंसर आदि के बारे में अन्य छात्रों को भी सचेत किया गया। कक्षाओं में अध्यापिकाओं ने बच्चों को बताया कि बीड़ी, सिगरेट, गुटखा तंबाकू के सेवन से व्यक्ति के फेफड़ों व शरीर के अन्य अंगों को नुकसान पहुँचता है तथा कई तरह की जानलेवा बीमारियाँ होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए इनके सेवन से बचना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *