सेंट सोल्जर छात्रों ने बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट साइंस प्रदर्शनी लगा दिखाया हुनर

शिक्षा

वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के कार्य की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। अपने हुनर का प्रर्दशन करते हुए सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज, फ्रेंड्स कॉलोनी ब्रांच में छात्रों द्वारा सोशल साइंस के मॉडल्स तैयार कर “बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट” प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह के दिशा निर्देशों पर आठवीं से बारवीं क्लास के छात्रों इशिता, अरमानजीत, दिया, बबिता, भावना, रौशन, नर्मदा, चांदनी, सपना, कनिका, रितिका, लकी, माधव, अमन, कृष, नितिन, दक्ष, जतिन, प्रभल, दिव्यांशु आदि ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए मॉडल तैयार किए।        इस अवसर पर छात्रों द्वारा अध्यापकों की मदद से वेस्ट वस्तुओं, चाट, थर्मोकोल, क्ले, रंगों का उपयोग कर ड्रिप इरीगेशन, बारिश के पानी का संग्रहण, लिंग अनुपात, फ़तेह बुर्ज आदि तैयार कर उनकी प्रदर्शनी लगाई गई। प्रिंसिपल मनगिंदर सिंह ने कहा कि छात्रों द्वारा बहुत अच्छे ढंग और मेहनत से इन मॉडल्स को तैयार किया गया है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के कार्य की सराहना करते हुए भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *