चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर द्वारा घोषित किये विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर कालेज हदियाबाद और सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) नियर एनआईटी के परिणाम बेहतरीन रहे। जिसमें हदियाबाद स्थित कॉलेज के छात्रों में बी.एससी (इकोनॉमिक्स) के छठे सैमेस्टर में पलक ने 79 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी डिस्टिंक्शन प्राप्त की, इसके साथ ही बी.कॉम छठे सैमेस्टर में पूनम ने 77.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी डिस्टिंक्शन प्राप्त की।
को-एड कॉलेज के छात्रों में बी.कॉम के छठे सैमेस्टर में सपना ने 76 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूनिवर्सिटी डिस्टिंक्शन प्राप्त की, निधी भारती ने 74 प्रतिशत अंक, बीऐ छठे सैमेस्टर में मनप्रीत कौर ने 74 प्रतिशत अंक और एकॉनिमक्स सब्जेक्ट में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त किये, सोनिया ने 72 प्रतिशत, नेहा रावत ने 71 प्रतिशत अंक प्राप्त किये। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा तथा वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें ओर भी ऊंचाईया छूने के लिए प्रेरित किया ओर उनके अभिभावकों को बच्चों की इस उपलब्धि के लिए मुबारकबाद दी।