एरियाना बेकरी के बाद अब ‘कैफे एरियाना’ दोनों छात्रों द्वारा संचालित पहल
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी ग्रुप ने सीटी ग्रुप के साउथ कैंपस में ‘कैफे एरियाना’ खोला जिसका मुख्य उद्देश्य छात्र सहभागिता को प्रोत्साहित करना है। एरियाना बेकरी के बाद अब ‘कैफे एरियाना’ दोनों छात्रों द्वारा संचालित पहल है। बता दें के एरियाना बेकरी की स्थापना 2015 में हुई थी जिसने कई हॉस्पिटैलिटी छात्रों को उद्यमशीलता और कौशल विकसित करने के लिए तैयार किया है। ‘कैफे एरियाना’ एक अनूठी पहल है जो छात्रों को रोजगार के अवसर प्रदान करती है और उन्हें हॉस्पिटलिटी उद्योग में काम करने का वास्तविक अनुभव प्रदान करेगा। सीटी ग्रुप छात्रों द्वारा संचालित पहल और नवाचार की संस्कृति बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।