प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन इस उपलब्धि के लिए स्टाफ सदस्यों को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय की इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल को नेशनल आईआईसी रैकिंग 2021-22 में फोर गोल्ड स्टार रेटिंग दी गई है। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि यह बहुत गर्व की बात है कि एचएमवी ने लगातार दूसरी बार भारत के शिक्षण संस्थानों में श्रेष्ठतम रैंक हासिल किया है।
उन्होंने कहा कि यह रैकिंग शिक्षा यूनियन मंत्री सुभाष सरकार द्वारा जारी की गई। एचएमवी की आईआईसी मानव संसाधन विकास मंत्रालय के सारे मापदंडों पर खरी उतरी। उन्होंने कहा कि एचएमवी की आईआईसी का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को एन्ट्राप्रेन्योरशिप तथा इनोवेशन की यात्रा में स्पोर्ट करना है। लोकल मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) एनके सूद ने प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन व स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व कहा कि एचएमवी ने सदैव अपने आप को सर्वश्रेष्ठ साबित किया है। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने डीन इनोवेशन एंड रिसर्च तथा आईआईसी इंचार्ज डॉ. अंजना भाटिया व उनकी पूरी टीम को बधाई दी।