प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने लाला लाजपतराय जी के बलिदान दिवस पर उन्हें किया सादर नमन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपत राय जी के 94वें बलिदान दिवस के अवसर पर दी गई जानकारी दी गई। विद्यालय प्रबंधन व प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘समृद्धि सदन’ की हाउस मास्टर श्रीमती मीनाक्षी शर्मा व श्रीमती रेखा जोशी के सहयोग से श्रीमती ममता ढींगरा तथा राहुल ने संक्षिप्त भाषण तथा उनके दिए हुए नारे के माध्यम से नवीं कक्षा के विद्यार्थियों को ‘लाला लाजपत राय जी’ के जीवन-चरित्र एवं बलिदान के बारे में बताया।
विद्यार्थियों ने लाला लाजपत राय जी को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए ‘गुलाब देवी अस्पताल’ के लिए दान-राशि भी प्रदान की। प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने माँ भारती के लाल, देश की स्वतंत्रता के लिए अपने प्राण न्योछावर करने वाले, ‘पंजाब केसरी’ लाला लाजपतराय जी के बलिदान दिवस के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया।
श्रीमती कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी ,ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा अध्यापकवर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की। इन सभी ने लाला लाजपतराय जी के बलिदान दिवस के अवसर पर माँ भारती के अमर सपूत को अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की।