एचएमवी के स्किल विभाग ने फैकल्टी एनरिचमेेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत किया सेशन का आयोजन

शिक्षा

प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभाग के प्रयासों की सराहना

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के स्किल विभाग की ओर से फैकल्टी एनरिचमेंट प्रोग्राम के अन्तर्गत फैकल्टी सदस्यों के लिए सेशन का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन फैकल्टी हैड स्किल व डिजाइन विभागाध्यक्षा डॉ. राखी मेहता, पिडिलाइट कंपनी से क्रिएटिव आर्टिस्ट नवदीप कौर व कॉस्मेटालिजी विभागाध्यक्षा मुक्ति अरोड़ा उपस्थित थे। सेशन का आरंभ उद्घाटनी सेशन से हुआ। डॉ. राखी मेहता ने स्टाफ सदस्यों को प्रिटिंग कला एवं सर्फेस ओरनामेटेशन के बारे में जानकारी दी।
    इनको विभिन्न तकनीकों की विस्तृत जानकारी दी गई। नवदीप कौर ने डाईंग की विभिन्न तकनीकों के बारे में बताया। स्टाफ सदस्यों ने विभिन्न डाई, फैब्रिक्स, प्रिंटिंग पेस्ट व फिक्सर के साथ प्रयोग किए व विभिन्न कलात्मक चीजें तैयार की। दिन का दूसरा सत्र मुक्ति अरोड़ा द्वारा किया गया। उन्होंने ब्यूटी की दुनिया में प्रयोग होने वाली विभिन्न मेकअप की वस्तुओं की जानकारी दी। डॉ. राखी मेहता ने सभी का धन्यवाद किया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयास की सराहना की तथा कहा कि स्टाफ सदस्यों को विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनिंग मिलनी आवश्यक है। स्टाफ को अपडेट रखना एचएमवी की परंपरा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *