प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में हुए इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने ली राष्ट्र की एकता व अखंडता की शपथ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में प्रगति सदन की इंचार्ज श्रीमती रजनी शर्मा की देखरेख में शिक्षकों व विद्यार्थियों ने प्रार्थनासभा में ‘लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल’ जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर ‘रन फ़ॉर यूनिटी’ का आयोजन किया गया। हेड गर्ल ने सरदार पटेल जी के जीवन पर संक्षिप्त भाषण देकर विद्यार्थियों को उनके बारे में जानकारी दी, जिसके पश्चात सभी विद्यार्थियों ने मिलकर राष्ट्र की एकता व अखंडता के लिए शपथ ली।
‘रन फ़ॉर यूनिटी’ कार्यक्रम के अंतर्गत छठी से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने सरदार निर्मलजीत सिंह, श्री परमिंदर वसरन, श्रीमती ममता महेन्द्रू व श्रीमती आरती टंडन के साथ सहभागिता करते हुए एकता का संदेश देने के लिए दौड़ लगाई। श्रीमती कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन, जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), श्रीमती रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या), श्रीमती ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) व समस्त शिव ज्योति परिवार ने राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार, लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती, ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के अवसर पर उन्हें सादर नमन किया।