मशहूर कंपनी लि-निंग के उत्तर भारत प्रमुख सुमित शर्मा ने किया इस अंडर 19 चैंपियनशिप का उद्घाटन
डीबीए सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने कहा कि चैंपियनशिप में ले रहे हैं 18 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट बैडमिंटन एसोसिएशन के संरक्षण में ओलंपियन दीपांकर बैडमिंटन एकेडमी की तरफ से करवाई जा रही पंजाब स्टेट जूनियर एवं इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप 2022 (अंडर 19) का वीरवार को शुभारम्भ हुआ। इस 20 नवंबर तक चलने वाली चैंपियनशिप का उद्घाटन रायजादा हंसराज बैडमिंटन स्टेडियम में मशहूर कंपनी लि-निंग के उत्तर भारत प्रमुख सुमित शर्मा ने किया। इस अवसर पर पंजाब बैडमिंटन एसोसिएशन के सचिव अनुपम कुमरिया भी उपस्थित थे। आज हुए टीम इवेंट के क्वार्टरफाइनल मुक़ाबलों में अमृतसर ने मोगा को 3-1, लुधियाना ने पटियाला को 3-0, गुरदासपुर ने संगरूर को 3-2 से पराजित किया। सेमीफाइनल में जालंधर ने अमृतसर को 3-0 व गुरदासपुर ने लुधियाना को 3-2 से हरा कर फाइनल में जगह बनाई। चैंपियनशिप के विजेता भुवनेश्वर (ओडिशा) में होने वाली 45वीं जूनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपिनशिप में भाग लेंगे।
चैंपियनशिप के बारे में डीबीए सचिव व पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी रितिन खन्ना ने कहा कि चैंपियनशिप में लडक़ों व लड़कियों के अंडर 19 आयु वर्ग के मुकाबले करवाए जा रहे हैं। इस चैंपियनशिप में 18 जिलों के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। चैंपियनशिप में टीम इवेंट के फाइनल 18 नवंबर को खेले जाएंगे व एकल व युगल मुकाबलों के फाइनल 20 नवंबर को होंगे। चैंपियनशिप के अंतिम दिन विजेताओं को आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दीपक बाली पुरस्कृत करेंगे।