विक्की कालिया के माता पिता ने रोते हुए कहा.. गंदी राजानीति ने उजाड़ कर रख दिया उनका घर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। कांग्रेस के निवर्तमान पार्षद विक्की कालिया की मृत्यु के बाद जहां उनके सुसाईड नोट के आधार पर पूर्व विधायक केडी भंडारी व बाकी लोगों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है, वहीं इस कार्रवाई के बाद विक्की कालिया का अंतिम संस्कार भी सोमवार को कर दिया गया। लेकिन समय की मार देखिए कि अपने पिता की चिता को उनका बेटा मुखाग्नि भी नहीं दे सका। दरअसल ग्रांट घोटाले में विक्की कालिया के साथ उनका बेटा अंशुमन भी नामजद है।
विक्की कालिया को तो इस मामले में जमानत मिल गई थी, लेकिन उनके बेटे अंशुमन की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी रद्द हो चुकी है। जमानत रद्द होने के बाद अंशुमन अंडर ग्राउंड है, जिसके कारण वह पिता की मौत होने के बाद भी उनकी चिता को मुखाग्नि देने नहीं आ सका। बेटे के अंतिम संस्कार में न पहुंच पाने के कारण विक्की कालिया के भाई ने मुखाग्नि दी। विक्की कालिया के अंतिम संस्कार में नार्थ हल्के से विधायक बावा हेनरी, सेंट्रल से पूर्व विधायक राजिंदर बेरी, जालंधर वेस्ट से पूर्व विधायक सुशील रिंकू समेत भारी संख्या में कांग्रेसी व अन्य लोग शामिल हुए। उधर संस्कार के समय विक्की कालिया के माता पिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया था। वह कह रहे थे कि यह कैसी राजनीति है कि एक बेटा अंतिम संस्कार में अपने पिता को अग्नि भी नहीं दे पाया। इस गंदी राजानीति ने उनका घर उजाड़ कर रख दिया है। उधर दूसरी तरफ इस सुसाईड मामले में पूर्व भाजपा विधायक केडी भंडारी पर हुई एफआईआर के बाद कांग्रेस से भाजपा में गए राजकुमार वेरका ने सरकार व पुलिस को चेतावनी दे डाली है। उन्होंने कहा कि एक कांग्रेसी पार्षद के खिलाफ केडी भंंडारी ने शिकायत की व पुलिस ने उस पर भृष्टाचार का मामला दर्ज किया, इसमें केडी भंडारी खिलाफ मामला दर्ज करना सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि हम सरकार को 2 दिन का समय देते हैं, अगर यह झूठा पर्चा रद्द नहीं हुआ तो पंजाब बेजेपी सबसे बड़ा प्रर्दशन पंजाब में करेगी।