बब्बू मान की सुरक्षा के मामले में अब कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहती मूसेवाला की हत्या से विवादों में घिरी सरकार
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पंजाबी गायक सिद्दू मूसेवाला की हत्या के बाद अब मशहूर पंजाबी सिंगर व अभिनेता बब्बू मान की जान पर बन आई है। सूत्रों की माने तो बब्बू मान को कोई धमकी भरा फोन आया था, जिसके चलते पंजाब पुलिस ने पंजाबी सिंगर बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी है। सिद्दू मूसेवाला की सुरक्षा कम करके व उसके बाद मूसेवाला की हत्या हो जाने के कारण विवादों में घिरी सरकार अब कोई ओर खतरा मोल नहीं लेना चाहती है। इस लिए सरकार ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गायक बब्बू मान की सुरक्षा बढ़ा दी है। पता चला है कि कुछ खुफिया एजेंसियों से भी इनपुट भी मिले हैं कि कोई फैन बनकर आने वाला व्यक्ति बब्बू मान के लिए खतरा बन सकता है। इस मिली जानकारी के बाद सरकार ने बब्बू मान के मोहाली स्थित घर पर सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी है। वैसे गायक बब्बू मान को पहले भी पुलिस सुरक्षा मिली हुई है, लेकिन पंजाब सरकार ने सुरक्षा और मजबूत करने का फैसला किया है।