एलपीयू की छात्रा बनेगी पेरिस ओलम्पिक गेम्स- 2024 में रेफरी बनेगी

शिक्षा

डब्ल्यूटी पहले ही दीपशिखा को कई बार कर चुका है अंतरराष्ट्रीय रेफरी नियुक्त 

टाकिंग पंजाब

जालंधर। वर्ल्ड ताइक्वांडो ने पेरिस 2024 ओलंपिक गेम्स इंटरनेशनल रेफरी सिलेक्शन एंड ट्रेनिंग कैंप के लिए लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन की पीएचडी की छात्रा दीपशिखा बरुआ का चयन किया है। ताइक्वांडो रैंकिंग में बरुआ खेल के प्रति कई वर्षों के समर्पण के बाद ब्लैक बेल्ट थर्ड डैन हैं व वर्तमान में एक अंतर्राष्ट्रीय रेफरी के रूप में खेल मैदान में उतरेगी। दीपशिखा 12 से 14 फरवरी, 2023 तक एशिया व ओशिनिया के लिए ‘कैंप वन’ में तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त करेंगी। एलपीयू में फिजिकल एजुकेशन की रिसर्च स्कॉलर दीपशिखा ने विभिन्न चैंपियनशिप में 9 स्वर्ण पदक जीते हैं व वर्तमान में वर्ल्ड ताइक्वांडो द्वारा प्रमाणित ताइक्वांडो के लेवल 2 की इंटरनेशनल कोच हैं। डब्ल्यूटी पहले ही उन्हें कई बार अंतरराष्ट्रीय रेफरी नियुक्त कर चुका है। दीपशिखा को बधाई देते हुए एलपीयू की प्रो. चांसलर रश्मि मित्तल ने कहा ​कि एलपीयू में हम सभी उनके कौशल के लिए शुभकामनाएं देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *