चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों, स्टाफ व मैनेजमेंट को नव वर्ष की दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। नव वर्ष का स्वागत करते हुए व सभी की उन्नति की कामना करते हुए सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा पीपीआर मॉल में स्थित “गेम ऑन इंडिया” गेमिंग जोन में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की गई। इसमें चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने मैनेजिंग डायरेक्टर्स आरके खन्ना, प्रो. मनहर अरोड़ा, कॉलेजों व स्कूलों के डायरेक्टर्स, प्रिंसिपल के साथ मिल कर केक काटा व नव वर्ष की बधाई दी। अनिल चोपड़ा व संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों, स्टाफ व मैनेजमेंट को नव वर्ष की बधाई दी। उन्होंने भगवान से कामना करते हुए कहा कि नव वर्ष सभी के ख़ुशी व समृद्धि लेकर आए।