एचएमवी में मैटलैब टूल्स पर वर्कशाप का सफल आयोजन

शिक्षा

डीन यूथ वैलफेयर नवरूप कौर ने गणित विभाग को इस आयोजन के लिए दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग गणित की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की अध्यक्षता में मैटलैब टूल्स एंड इट्स एप्लीकेशन विषय पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन आईआईटी रोपड़ के प्रोफेसर एवं हैड गणित विभाग डॉ. जतिंदर कुमार उपस्थित थे। डॉ. जतिंदर कुमार ने बताया कि मैटलैब एक हाई-परफारमेंस साफ्टवेयर पैकेज है।         उन्होंने उन छात्राओं के लिए महत्वपूर्ण जानकारी दी जो गणित की समस्याओं व प्रश्नों से जूझ रहे हैं तथा उन्हें इनका समाधान करने के लिए फ्फ्टवेयर का ज्ञान जरूरी है। नवरूप कौर, डीन यूथ वैलफेयर व पंजाबी विभागाध्यक्षा ने गणित विभाग को इस आयोजन के लिए बधाई दी। बीएससी तथा एमएससी की छात्राओं ने इस वर्कशाप में भाग लिया। इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग की सराहना करते हुए कहा कि गणित मे साफ्टवेयर का प्रयोग करने की जानकारी रखना अति आवश्यक है ताकि गणित के कठिन प्रश्नों का उत्तर खोजा जा सके। विभागाध्यक्षा डॉ. गगनदीप, डॉ. दीपाली, डॉ. गौरव, गीता आदि वर्कशाप में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *