प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विजेताओं को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या प्रवीण सैली का कुशल नेतृत्त्व शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों को विभिन्न गतिविधियों में भाग लेने के लिए मंच प्रदान करता रहता है। विद्यालय के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों ने कोच निर्मल सिंह के मार्गदर्शन में ‘आर्य सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बस्ती गुजां, जालंधर में आयोजित ‘68वीं पंजाब स्कूल डिस्ट्रिक्टकिकबॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024′ में भाग लिया। इस प्रतियोगिता में नमिश आनंद (कक्षा बारहवीं),सागर बहल (कक्षा नौवीं) शिवांश शर्मा (कक्षा छठी) अरिंदर शाह (कक्षा आठवीं) सारा कुमारी (कक्षा सातवीं) पल्लवी कुमारी (कक्षा नौवीं) तथा सलोनी (कक्षा नौवीं) ने U-14 से U-19 के विभिन्न वर्गों के अंतर्गत अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए स्वर्ण पदक जीते। नीरव राणा (नौवीं) ने भी अपना दमखम दिखाते हुए इसी प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने विजेता विद्यार्थियों व कोच निर्मल सिंह को हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी; जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने भी विद्यार्थियों, अभिभावकों तथा कोच निर्मल सिंह के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विद्यालय का नाम रोशन करने वाले विजेताओं को बधाई दी।