सेंट सोल्जर में किया गया रैफल ड्रा के विजेताओं का सम्मान

शिक्षा

आठवीं क्लास की सिमरन को मिली आल्टो व ग्यारवीं क्लास के अंश को मिली एक्टिवा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन द्वारा वार्षिक चैरिटी फेट में निकले गए रैफल ड्रा के विजेताओं को सम्मानित करने के लिए एक समरोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य रूप से उपस्थित थे। उनके द्वारा इनाम जीतने वाले छात्रों आठवीं क्लास की सिमरन को आल्टो कार, +1 के अंश जोसफ को एक्टिवा, जस्मीन,

शरणदीप सिंह को एयर कूलर, अनमोलवीर सिंह को गोदरेज अलमीरा, अंशुमान को एलईडी, तनवीर कौर को हीट कन्वेक्टर आदि 150 ईनामों के साथ छात्रों व उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें शुभ कामनाऐं दी। इस अवसर पर छात्रों के अभिभावकों ने ख़ुशी व्यक्त करते हुए सेंट सोल्जर का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *