फिक्की ने एचएमवी को एक्सीलेंस हायर एजुकेशन अवार्ड से किया सम्मानित

शिक्षा

यह सम्मान डीएवी मेंटर्स के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है- प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय को 8वें फिक्की हायर एजुकेशन अवार्ड एक्सीलेंस अवार्डस, नई दिल्ली में ‘एक्सीलेंस इन इंस्टीट्यूशनल सोशल रिसपानसिबिलिटी अवार्ड से सम्मानित किया गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन को भारत सरकार के माननीय वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत करद द्वारा सम्मानित किया गया। उनके साथ फिक्की के डायरेक्टर जनरल अरुण चावला भी उपस्थित थे।

यह अवार्ड समारोह प्रति वर्ष फिक्की द्वारा पालिसी निर्माताओं, प्रशासकों, शिक्षाविदों व छात्रों को सम्मानित करने के लिए करवाया जाता है। एचएमवी को ज्यूरी चैनल द्वारा चयनित किया गया। इस पैनल के अध्यक्ष इंस्टीट्यूट ऑफ कैमिकल टेक्नालोजी के चांसलर डॉ.आरए मशेलकर थे।

इंदिरा गांधी स्टेडियम काम्पलैक्स में आयोजित इस समारोह में डॉ. विद्यायेश वेदकर, चेयर-फिक्की हायर एजुकेशन व प्रो चांसलर सिम्बयासिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, को-चेयर फिक्की हायर एजुकेशन कमेटी रवि पंचनंदन, आयुष गुप्ता, डायरेक्टर एचआर, गेल इंडिया लिमिटेड, डॉ. महेश वर्मा, वाइस चांसलर – गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी व मनब मजूमदार, डिप्टी सेक्रेटरी जनरल, फिक्की भी उपस्थित थे।

विभिन्न स्तरों की स्क्रीनिंग के बाद एचएमवी को चुना गया। एचएमवी इस सम्मान को प्राप्त करने वाला पंजाब का एकमात्र कॉलेज है। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया को बधाई देते हुए कहा कि फिक्की समारोह में लगभग 60 देशों के 1200 राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय डेलीगेट्स ने भाग लिया। इस समारोह में 5000 से अधिक लोगों ने शिरकत की। प्रिंसिपल डॉ. अजय सरीन ने फैकल्टी एवं स्टाफ सदस्यों को बधाई दी व कहा कि यह सम्मान डीएवी मेंटर्स के मार्गदर्शन के कारण ही संभव हो पाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *