प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की साइंस विभाग के प्रयास की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर की सीवी रमन सोसाइटी की ओर से पीएससीएसटी, एनसीटीएससी, डीएसटी व भारत सरकार के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देश में नैशनल साइंस डे का आयोजन किया गया। इस समारोह की थीम ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वैलबींगथी। मुख्यातिथि के तौर पर पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला की डायरेक्टर डॉ. नीलिमा जैरथ उपस्थित थी। समारोह का आरम्भ ज्योति प्रज्ज्वलन व डीएवी गान से हुआ। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डॉ. नीलिमा का ग्रीन प्लांटर भेंट कर स्वागत किया। सीवी रमन साइंस सोसाइटी की इंचार्ज तथा डीन साइंस डॉ. नीलम शर्मा ने भी उनका स्वागत किया। उन्होंने बताया कि नैशनल साइंस डे क्यों मनाया जाता है तथा सी.वी रमन साइंस सोसाइटी की कार्यप्रणाली पर भी प्रकाश डाला। डा. नीलिमा जैरथ ने छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि भारत ने नेशनल साइंस डे मनाने के लिए ग्लोबल साइंस फॉर ग्लोबल वैलनेस थीम चुना है। उन्होंने कहा कि वैलनेस को हैप्पीनेस इंडैक्स से मापा जाता है। क्विज प्रतियोगिता में एम.एस.सी. कैमिस्ट्री की छात्राओं कृतिका, राशी व नीशिका की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता। क्विज का संचालन डॉ. साक्षी एवं डॉ. वंदना ने किया। प्लांट वैराइटी शो में छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया तथा विभिन्न औषधीय तथा ओरनामेंटल पौधे प्रदर्शित किए। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने साइंस विभाग के प्रयास की सराहना की तथा साइंस के क्षेत्र में कार्य करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया। डीन अकादमिक तथा जूलॉजी विभागाध्यक्षा डॉ. सीमा मरवाहा ने धन्यवाद प्रस्ताव दिया। इवेंट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि एच.एम.वी. का साइंस विभाग विज्ञान में महिलाओं की प्रतिभागिता बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत है। इस अवसर पर सलोनी शर्मा, डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. हरप्रीत सिंह, डॉ. गगनदीप, दीपशिखा, सुशील कुमार, सुमित कुमार, डॉ. दीपाली, डॉ. सिम्मी, हरप्रीत कौर, रवि कुमार, डॉ. गौरव, तनीषा व दीक्षा भी उपस्थित थे।