छात्रों ने रैली दौरान नशे से दूर रहने का दिया संदेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए नशा मुक्त पंजाब अभियान के तहत सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने नशा विरोधी रैली निकालकर नशे के बुरे प्रभावों संबंधी जागरूक किया। रैली को स्कूल प्रिंसिपल मेधा वशिष्ठ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने लोगों को नशे के शरीर पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों की जानकारी देते हुए उन्हें नशे से दूर रहने का संदेश दिया। रैली को रवाना करने से पहले प्रिंसिपल वशिष्ठ ने कहा कि नशा दीमक की भांति हमारे समाज को खोखला किए जा रहा है। एक बार जो इसका आदि हो जाता है फिर वह नशे की पके लिए अपराध तक को अंजाम देना शुरू कर देता है। यह इंसान का जीवन बरबाद कर देता है।
इस बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए छात्रों को आगे आना चाहिए व समाज के जागरूक नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए दूसरे लोगों को नशे के प्रति जागरूक करना चाहिए। इस रैली को सफल बनाने में स्कूल के समूह स्टाफ ने सहयोग दिया।