ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने की छात्रों के इस प्रयास की भरपूर सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर कॉलेज (को-एड) में रवींद्रनाथ टैगोर की कहानी “काबुलीवाला” को नाटक के रूप में प्रस्तुत किया गया। 10+1 के छात्रों ने काबुलीवाला के वेशभूषा में सजकर अभिनय करते हुए अपने कौशल का परिचय दिया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के इस प्रयास की भरपूर सराहना की और कॉलेज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कॉलेज डायरेक्टर वीणा दादा ने नए छात्रों को कॉलेजों को नियमों के बारे में समझाया और मेहनत कर शिक्षा ग्रहण करने की सलाह दी। साथ ही डायरेक्टर वीणा दादा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीऐ, बीकॉम, बीसीऐ, बीपीटी, डीसीऐ, पीजीडीसीए, डीएलएड आदि सभी कोर्सों के प्रति छात्रों भरी रुझान हैं। सेंट सोल्जर हर उस छात्र के साथ है जो पढ़-लिख कर कुछ बनना चाहता है। इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ. मंजीत कौर और सभी अध्यापक मौजूद रहे।