एलपीयू की प्रो.चांसलर रश्मी मित्तल ने बधाई देते हुए खेलों को जारी रखने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी 135 छात्रों के दल के साथ खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 की 14 विभिन्न खेलों में भाग ले रही है। यूनिवर्सिटी गेम्स-2023 में अब तक एलपीयू के स्टूडेंट्स ने टॉप 11 मैडल जीत लिए हैं। एलपीयू की टीमों ने ग्रीको रोमन रेसलिंग एंड रोइंग में 2 गोल्ड, बास्केटबॉल, कुश्ती, निशानेबाजी, नौकायन में 6 रजत व पुरुषों की रग्बी और एथलेटिक्स में अब तक 3 कांस्य पदक जीते हैं। अपनी पहली ही भागीदारी में एलपीयू की रग्बी टीम ने लखनऊ (यूपी) में आयोजित खेलों में शीर्ष पदकों में से एक जीता। यूनिवर्सिटी की विजेता टीमों को बधाई देते हुए एलपीयू की प्रो.चांसलर रश्मी मित्तल ने टीम के अन्य सदस्यों को भी जीत की भावना को बनाए रखते हुए खेलों को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। रश्मि मित्तल ने विजेताओं के पोडियम के शीर्ष पदों में से एक पर पहुंचकर शानदार जीत की भी उम्मीद जाहिर की। इस तीसरे संस्करण में देश भर के 205 विश्वविद्यालयों के लगभग 4 हजार एथलीट भाग ले रहे हैं। लखनऊ में 25 मई को उद्घाटन के साथ इसका समापन समारोह 3 जून को वाराणसी में होगा।