सेंट सोल्जर छात्रों ने पीटीयू में बेहतरीन अंक प्राप्त कर चमकाया नाम

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अध्यापकों और छात्रों को दी बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आईके गुजराल पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए विभिन्न कोर्सों के परिणामों में सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट, कपूरथला रोड के छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ.रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि छठे सैमेस्टर के विभिन्न कोर्सों में 30 से अधिक छात्रों ने 9 से 10 एसजीपीऐ और 65 से अधिक छात्रों ने 8 से 9 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं जिसमें बी.एससी एमएलएस में सिमरन, सुमनदीप, अर्शदीप ने 9.53 एसजीपीऐ, गीता, पायल, चरणजीत, रोजमाइन, इशरत फातिमा ने 9.26 एसजीपीऐ, दलजीत, खुशप्रीत, तजिंदर ने 9.05 एसजीपीऐ, शीमा लतीफ़ ने 9 एसजीपीऐ, फैशन डिजाइनिंग में सरस्वती ने 9.70 एसजीपीऐ, यशिका ने 9.30 एसजीपीऐ, डिंकी कुमारी ने 9.30 एसजीपीऐ, पूजा ने 9.1 एसजीपीऐ, किरणप्रीत कौर ने 9 एसजीपीऐ।
   बी.ऐ (जर्नलिज्म एंड मास्स कम्युनिकेशन) में सपना सिंह, वरिंदरजीत, मीनू ने 9.06 एसजीपीऐ, प्रियंका ने 8.59 एसजीपीऐ, करन भाटिया ने 8.35 एसजीपीऐ, बी.कॉम में भवनीत कौर ने 8.80 एसजीपीऐ, कनुप्रिया, निशा ने 8.56 एसजीपीऐ, बीबीऐ में भारती और गरिमा ने 8.80 एसजीपीऐ, हरप्रीत ने 8.56 एसजीपीऐ, बीसीऐ में गुरलीन ने 9 एसजीपीऐ, अंजू बाला ने 8.72 एसजीपीऐ, हरजीत ने 8.6 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं। साथ ही मास्टर कोर्सों के चौथे सैमेस्टर जिसमें एमबीऐ में निकिता ने 8.92 एसजीपीऐ, निशा, नरिंदर, मुस्कान ने 8.77 एसजीपीऐ, एमसीऐ में हरप्रीत कौर, दामिनी ने 8.61 एसजीपीऐ, राहुल, सुखविंदर ने 8.43 एसजीपीऐ प्राप्त किये हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने अध्यापकों और छात्रों को बधाई देते हुए शुभ कामनाऐं दीं और भविष्य में भी इसी प्रकार मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *