भारी बरसात के चलते सतलुज व अन्य नदियां उफान पर .. 1651 फीट के पार पहुंचा भाखड़ा डैम का वॉटर लेवल

आज की ताजा खबर पंजाब
नंगल एसडीएम ने किया अलर्ट जारी.. भाखड़ा डैम से अधिक पानी छोड़ा गया तो सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों में बन सकते हैं बाढ़ जैसे हालात
टाकिंग पंजाब

चंडीगढ। पंजाब व हिमाचल में हो रही तेज बारिश ने सरकार व प्रशासन की चिंता को बढा दिया है। हिमाचल में हो रही भारी बरसात के बाद सतलुज व दूसरी नदियों में पानी बढ़ जाने के कारण भाखड़ा डैम का वॉटर लेवल 1651 फीट के पार पहुंच गया है। भाखड़ा डैम का डेंजर लेवल 1680 फीट है व राहत की बात यह है कि अभी जलस्तर उससे 29 फीट नीचे है। हालांकि डैम का वाटर लेवल फ्लड गेट के लेवल से 6 फीट अधिक हो चुका है, जिससे परेशानी बढ सकती है।    हालात यह हैं कि भाखड़ा से नीचे सतलुज दरिया की डाउनस्ट्रीम में बने नंगल डैम का जलस्तर शनिवार को 1151 फीट पर पहुंच गया।      यह डेंजर लेवल से मात्र 3 फीट नीचे है। अगर आज हिमाचल में हो रही भारी बारिश के बाद पानी की आवक बढ़ने की सूरत में भाखड़ा डैम से अधिक पानी रिलीज किया गया तो नंगल डैम का वाटर लेवल डेंजर लेवल को छू सकता है। इसी वजह से नंगल के एसडीएम ने अलर्ट जारी किया है कि अगर भाखड़ा डैम से अधिक पानी छोड़ा गया तो निचले एरिया में सतलुज दरिया के आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं, जिसको लेकर सरकार व प्रशासन चिंता में पड़ गया है।   परेशानी यहीं पर खत्म नहीं हुई है। शनिवार को फिरोजपुर में सतलुज दरिया पर बना एक धुस्सी बांध टूट गया। इसके बाद पानी आसपास के इलाकों में फैलना शुरू हो गया। इसी बीच मौसम विभाग ने आज पूरे राज्य में दोबारा से यलो अलर्ट जारी कर दिया है।     वहीं आज हिमाचल में भी भारी बारिश होने के आसार हैं। कुल्लू-मंडी व शिमला में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उधर दूसरी तरफ पहाड़ों में हो रही तेज बारिश के बाद घग्गर नदी का जलस्तर एक बार फिर बढ़ने लगा है। हरियाणा के पंचकूला जिले में घग्गर में पानी बढ़ गया है। पंचकूला से निकलने के बाद घग्गर मोहाली के रास्ते पंजाब में दाखिल होती है और उसके बाद पटियाला, संगरूर, मानसा जिलों से गुजरती है। पंचकूला में घग्गर नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद इससे लगते पटियाला, मानसा व दूसरे जिलों के इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया गया है। रेस्क्यू टीमों के अलावा संबंधित जिलों का प्रशासन तैयारी में जुट गया है, ताकि हालात पहले की तरह न बन जाएं। मौसम विभाग के अलर्ट के चलते रावी, ब्यास, सतलुज और घग्गर के आसपास के इलाकों में संबंधित जिलों की टीमें नजर रखे हुए हैं।    मौसम विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के अनुसार, 22 से 24 जुलाई तक राज्य के विभिन्न इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। तूफान आने का अलर्ट भी जारी किया गया, जिसके चलते शहरों और इलाकों में जलभराव हो सकता है। भाखड़ा के निरंतर बढ़ रहे जलस्तर के मद्देनजर तथा सतलुज दरिया, नदियों में छोड़े जा रहे पानी की स्थिति को लेकर उपमंडल मजिस्ट्रेट नंगल द्वारा आदेश जारी कर दिए गए, जिसमें उन्होंने स्पष्ट लिखा है कि भाखड़ा में बढ़ रहे जलस्तर को लेकर इससे निकलने वाली नदियां-दरिया इत्यादि फुल कैपेसिटी पर बह रहे हैं। पत्र में ताजा हालातों के मुताबिक कहा गया है कि किसी भी वक्त भाखड़ा बांध के फ्लड गेट खोलने अंदेशा है। ऐसे में मजिस्ट्रेट द्वारा BDPO दफ्तर तथा अन्य संबंधित विभागों को दरिया किनारे बसे हुए लोगों तथा बाढ़ ग्रस्त संभावित एरिया के लोगों को गांव खाली करवा कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *